जगाधरी: प्रतापनगर के उन्हेड़ी में अवैध खनन कर रहे लोगों पर प्रवर्तन ब्यूरो की छापेमारी, मौके पर ₹60 लाख का जुर्माना
अवैध खनन रोकने के लिए प्रवर्तन ब्यूरो की टीम ने लगातार गश्त कर रही है,19अक्टूबर रविवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से इस दौरान पता लगा कि प्रतापनगर के उन्हेडी गांव के पास यमुना नदी में ट्रैक्टर ट्राली व लोडर के जरिए अवैध रूप से खनन किया जा रहा है,इस सूचना पर प्रवर्तन ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहताश अपनी टीम के SI राजेश,ASIराजेश कुमार, सिपाही प्रदीप के साथ पहुंचे,