लक्सर में देहात के--मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है ...इसके साथ ही दिन में कोहरा सितम ढा रहा है वहीं --रात्रि में पाला भी पड़ रहा है एक तरह से देखा जाय तो इसे ठण्ड की सबसे ज्यादा मार गरीब और असहाय ओर रोज कमाकर खाने वाले को झेलनी पड़ रही है- कोहरे का असर रेल यातायात पर भी दिखाई दे रहा है लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी 2 घंटे देरी से