मारवाड़ जंक्शन: #jansamasya मारवाड़ जंक्शन के कंटालिया गांव की नदी पर पुल बनाने की ग्रामीणों ने उठाई मांग
कंटालिया गांव में बीते दो महीना से लगातार बरसात से नदी में तेज बहाव देखा जा रहा और नदी में जगह जगह खड्डे पड़ चुके हादसे हो रहे, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही ,ग्राम वासियों ने मारवाड़ विधायक एवं राजस्थान सरकार से नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई ,तेज बहाव की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही।