जयपुर के पत्रकार कॉलोनी थाना इलाके में स्कॉर्पियो कर चालक को अंधेरी रात में रुकवा कर लाठी डंडों से मारपीट कर और नकदी सहित कीमती सामान लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने युवक की स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक के साथ लाठी डंडों से मारपीट करने के बाद हजारों रुपए नगद और अन्य कीमती सामान लेकर बदमाश फरार हो गए।