चुम्मन ठाकुर ने बताया कि सुमित नायक, दीपेश, सचिन मेरे पास आये और पुरानी रंजिश की बात को लेकर मुझे मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं लाठी डंडा से मारपीट किया है जिससे मेरे सिर, कंधा, पैर में चोंट आया है, सुमित नायक, दीपेश, सचिन के द्वारा दी जा रही गाली सुनने में मुझे बहुत खराब लग रहा था, जिसका रिपोर्ट दर्ज करवा रहा हु।