श्यामपुर: जिले के ग्राम फूल मोगरा में पीएचई विभाग ने कराया बोर, निकला भरपूर पानी,उत्साहित ग्रामीणों ने 100% मतदान की शपथ ली
सीहोर: जिले के ग्राम फूल मोगरा में पीएचई विभाग ने बोर कराया।निकला भरपूर पानी, उत्साहित ग्रामीणों ने 100 प्रतिशत मतदान की शपथ ली।बताया गया है कि जल संकट से परेशान ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर पीएचई विभाग ने बोर कराया। गांव में 100 प्रतिशत मतदान की शपथ ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।