रामगढ़: रामगढ़ अभिभाषक संघ चुनाव में रोमांच, संजय बने सचिव और शहनवाज कोषाध्यक्ष, नई टीम का भव्य स्वागत
अभिभाषक संघ रामगढ़ के वार्षिक चुनाव शुक्रवार को बेहद उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए। दोपहर दो बजे सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर इस बार मुकाबला दिलचस्प रहा। मतदान में संजय कुमार ने बाज़ी मारते हुए 79 में से 54 वोट हासिल कर सचिव पद अपने नाम किया। इसी तरह शहनवाज हुसैन ने 55 वोट की बढ़त के साथ कोषाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्ज़ा जमाया।