चकरनगर: राजपुर सीएचसी केंद्र पर 17 महिलाओं की सफलतापूर्वक नसबंदी कराई गई, डॉ. महेशपाल ने पब्लिक एप को जानकारी साझा की
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में विभिन्न गांवों से आई 17 महिलाओं का सफलता पूर्वक नसबंदी की गई। बुधवार शाम करीब 4 बजे सीएचसी केंद्र अधीक्षक डाँ महेशपाल ने बताया कि 17 महिलाओं की नशबंदी की गई है।कुल 18 महिलाएं आईं थी जिसमें एक महिला को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।