चौहटन: चौहटन में हुए सड़क हादसे में बोलेरो पलटी, एक व्यक्ति गंभीर घायल, तीन लोग सुरक्षित
बाड़मेर के चौहटन में शनिवार को अल सुबह सड़क हादसा हो गया, बोलेरो गाड़ी का संतुलन बिगड़ने सेपलटी खा गई।हादसे मैं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया तीन जने सुरक्षित बचे। घायल का चौहटन में उपचार कर जोधपुर रेफर किया। पुलिस पूरी घटना क्रम की जांच में जुटी है, बाईपास सड़क मार्ग पर हादसा सामने आया।