मधुबनी: सदर अस्पताल में स्ट्रेचर बॉय के अभाव से मरीज और परिजनों की बढ़ी परेशानी
मधुबनी सदर अस्पताल में स्ट्रेचर बॉय नहीं है। जिस कारण मरीजों को परिजन स्ट्रेचर पर लादकर स्वयं खींचते हैं। बुधवार 12:00बजे दिन में सदर अस्पताल में इलाज कराने आई महिला को स्वयं परिजन स्ट्रेचर पर लाद कर खींचते नजर आए। स्ट्रेचर बॉय नहीं रहने से सदर अस्पताल मधुबनी में मररीजों और परिजनों को काफी परेशानी बढ़ चुकी है। अधिकारी ने कहा कि जल्द समस्या दूर कर दिया जाएग।