धार: धार से गुणवाद तक रेल की पटरी बिछाने का कार्य जारी, दिसंबर तक 18 किलोमीटर तक पटरी बिछ जाएगी
इंदौर-दाहोद रेल परियोजना को प्रधानमंत्री की पोर्टल सैनिक परियोजना सूची में शामिल किए जाने के बाद कार्य में तेजी आई है। इसी क्रम में धार से गुणावद तक 18 किलोमीटर के हिस्से में दिसंबर तक रेल पटरी बिछा दी जाएगी। वर्तमान में धार रेलवे स्टेशन से लेकर मध्य भाग तक पटरी बिछाने का कार्य तेजी से जारी हैं।