बहराइच: शिवनगर तिराहे के पास ई-रिक्शा ने रेलवे गेट को मारी ठोकर, रेलवे गेट हुआ क्षतिग्रस्त, हजारों रुपए की हुई क्षति
बहराइच में एक हादसा हुआ जब एक ई-रिक्शा ने रेलवे गेट को जोरदार टक्कर मार दी। यह घटना जब गेटमैन गेट को बंद कर रहा था। उसी दौरान ई-रिक्शा चालक ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से आकर गेट के बूम बैरियर को तोड़ दिया। इस हादसे में रेलवे को करीब 24,300 रुपये की क्षति हुई और ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। वही रेलवे पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।