मवाना: मवाना में धूमधाम से भगवान श्री राम की यात्रा का समापन, पुलिस सुरक्षा बल की मौजूदगी में हुआ आयोजन
Mawana, Meerut | Sep 16, 2025 मवाना नगर में मंगलवार को शाम 4:00 बजे से भगवान श्री राम की यात्रा भारी पुलिस सुरक्षा के बीच धूमधाम से निकल गई यात्रा के दौरान भगवान शिव नंदी पर सवार होकर यात्रा में शामिल दिखाई दिए। यात्रा नगर के मुख्य मार्ग बाजारों से होती हुई मंगलवार रात 10:00 बजे थाने के पास पहुंची और देर रात संपन्न हुई।