कर्वी: चित्रकूट के राजापुर छिबो गांव में जमीन पैमाइश को लेकर कानूनगो द्वारा पैसे की लेनदेन का वीडियो हुआ वायरल
चित्रकूट- राजापुर तहसील के छीबो गांव से 1 वीडियो गुरुवार सुबह करीब10 बजे से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से पैसे की लेनदेन की बात कर रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि पैसे लेने वाला व्यक्ति चित्रकूट के राजापुर तहसील में कानूनगो पद पर तैनात है. हालांकि पब्लिक एप्प इस वीडियो की पुष्टि नही कर रहा है।