केकड़ी: रामद्वारा सत्संग सेवा समिति द्वारा चातुर्मास में रामस्नेही वाटिका, केकड़ी में 11 दिवसीय भागवत कथा सम्पन्न, उमड़ा जन सैलाब
Kekri, Ajmer | Sep 20, 2025 रामद्वारा सत्संग सेवा समिति द्वारा रामस्नेही वाटिका केकड़ी में माली समाज के द्वारा 11 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन शनिवार शाम 6 बजे हुआ।कथा व्यास रामस्नेही संप्रदाय के संत रामशरण महाराज ने भागवत कथा का श्रवण कराया।श्रीमद्भागवत कथा में सुदामा चरित्र एवं विभिन्न धार्मिक प्रसंग सुनाए गए।हवन में भक्तों ने आहुतियां देर विश्व शांति की कामना की।