महाराजगंज: नगर पंचायत महराजगंज में दूषित पेयजल से हाहाकार, जनता में भारी आक्रोश, उप जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
18 जनवरी रविवार शाम 6 बजे के आसपास नगर पंचायत महाराजगंज में दूषित पेयजल से हाहाकार मचा हुआ है। जिसको लेकर कस्बे वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लगातार शिकायतों के बाद उप जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पानी के सैंपल लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उप जिलाधिकारी के द्वारा टैंकर के माध्यम से कराई जा रही है।