हनुमानगढ़: जिला पुलिस अधीक्षक सभागार में विशेष अभियान उमंग-5 पर मीटिंग, बालश्रम के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए
बालश्रम, बंधुआ मजदूरी एवं मानव दुर्व्यापार उन्मूलन के लिए 1 जून से 30 जून तक चलने वाले विशेष अभियान उमंग-5 को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसपी कार्यालय के सभागार में बुलाई गई। इसमें जिले के सभी थानों से बाल कल्याण अधिकारी, श्रम विभाग, मानव तस्करी यूनिट प्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलम चौधरी की अध्यक्षता में हुई।