सेवढ़ा: ग्राम सेथरी के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, मामा-भांजे घायल, जाम में फंसे रहे
Seondha, Datia | Dec 1, 2025 थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेथरी के पास सोमवार4 बजे बाइक चालक को नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें मामा भानेज गंभीर रूप से घायल हुए सूचना मिलते डायल 112 लेकर इंदरगढ़ अस्पताल ले जा रही थी मेंन बाजार मेंन जाम लगकरलगा डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रह डेढ़ घंटे बाद अस्पताल पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद मामा भानेज को दतिया रेफर किया गया है