बीरपुर: पर्रा में दिवंगत सीपीआई नेता सुरेश प्रसाद सिंह के श्राद्धकर्म पर 1000 लोगों को कंबल मिला
वीरपुर प्रखंड के पर्रा गांव में दिवंगत सीपीआई नेता कामरेड सुरेश प्रसाद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर संकल्प सह श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान शोकाकुल परिवार की ओर से पहल करते हुए करीब 1000 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।वितरण कार्यक्रम में भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडे, पूर्व विधायक राम रतन सिंह उपस्थित रहे।