धार कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ की जिला बैठक संपन्न जंगली पशु, जैविक खेती व फसल मूल्य पर हुई गंभीर चर्चा।रविवार शाम करीब 4:00 बजे धार कृषि उपज मंडी परिसर में भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में किसान एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।