बांसडीह: हुसेनाबाद गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
Bansdih, Ballia | Nov 30, 2025 बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव के दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर 15 नामजद सहित 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया है।प्रभारी निरीक्षक बांसडीह ने रविवार के दिन बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।