सिरसागंज: रेलवे रोड पर संपत्ति दखल कार्रवाई में दक्षिण पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, शांति व्यवस्था के लिए चालान
थाना प्रभारी दक्षिण योगेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 विकल ढाका द्वारा रेलवे रोड क्षेत्र में सिविल जज (सी0डि0) फिरोजाबाद की लघुवाद इजराय संख्या 11/2025 के क्रम में संपत्ति दखल के मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे करीब आदेश का अनुपालन कराया गया। अमीन दीपक कुलश्रेष्ठ एवं हरिभान सिंह, अमीन सिविल कोर्ट फिरोजाबाद के साथ सरकारी कार्य में बाधा डालने पर कार्यवाही हुई।