नगर के बुगरासी मार्ग स्थित एक मिष्ठान की दुकान विक्रेता ने 10-12 लड़कों पर झगड़ा कर मोबाइल व रुपए ले जाने का लगाया आरोप
Siyana, Bulandshahr | Dec 14, 2025
नगर के बुगरासी मार्ग स्थित एक मिष्ठान की दुकान विक्रेता ने 10-12 लड़कों पर झगड़ा कर मोबाइल में रुपए ले जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। रविवार को दुकानदार ने तहरीर देते हुए बताया कि 10-12 लड़के पीड़ित की दुकान पर पहुंचे। जहां पीड़ित से झगड़ा कर मोबाइल में रुपए ले गए। पुलिस को कैमरे की फुटेज दी।