नवलगढ़: नवलगढ़ में बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव, इलाके में मची अफरा-तफरी, लोगों से सुरक्षित दूरी पर रहने की अपील की गई
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे के भक्तों वाले जोहड़ के पास स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर को अमोनिया गैस का रिसाव होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री से गैस फैलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत फैक्ट्री के आसपास रहने वाली आबादी को सतर्क किया गया।