सरवाड़: कोटड़ी डबरेला सड़क मार्ग पर चुने से भरा ट्रेलर मिट्टी में फंसा, बड़ा हादसा टला
Sarwar, Ajmer | Sep 14, 2025 सरवाड़: सरवाड़ उपखण्ड क्षेत्र के कोटड़ी डबरेला सड़क मार्ग पर चूना से भरा एक ट्रेलर सड़क के किनारे मिट्टी में फंस गया। तथा पलटी खाते खाते बचने से बड़ा हादसा टल गया। चुने से भरा एक ट्रेलर RJ 47/GA 8285 कोटड़ी से होते हुए डबरेला की ओर जा रहा था। ट्रेलर कोटड़ी के आगे डांग पर सड़क से नीचे उतरने से मिट्टी में नमी तथा गढ्ढे में धंस गया। जिसे आज क्रेन से निकाल कर र