पेटलावद: पेटलावद क्षेत्र में सिंचाई के लिए माही मुख्य बांध से नहरों में पानी छोड़ा गया, बांध का गेट खोला गया
सोमवार को शाम 4 बजे पेटलावद क्षेत्र ने माही नहरों के माध्यम से पानी छोड़ा गया है। माही मुख्य बांध का गेट खोलकर नहरों में पानी छोड़ा गया है। माही परियोजना द्वारा क्रम अनुसार क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु नहरों से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। माही परियोजना द्वारा कई दिनों से नहरों की सफाई कार्य करवाया जा रहा था। ओर आज से पानी देना प्रारम्भ कर दिया गया है।