जांजगीर: जिले के विभिन्न स्थानों से तीन दिनों में खनिज विभाग ने अवैध रेत ढोते 17 वाहनों को किया ज़ब्त
जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। स्पेशल टीम ने पिछले तीन दिनों में 17 वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते हुए जब्त किया है। जिला खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि बम्हनीडीह, खपरीडीह, पीथमपुर सहित अलग अलग जगहों में सघन जांच की गई। जहां 16 ट्रैक्टर, एक हाइवा पकड़े गए।