बिदुपुर: बिदुपुर के मुख्य स्टेशन रोड पर ओवरलोड ट्रक फंसने से घंटों तक यातायात ठप रहा
बिदुपुर के मुख्य स्टेशन रोड पर रविवार की सुबह एक ओवरलोड ट्रक के फंसने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई।ट्रक फसने बाद से ही मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा जिसके चलते सैकड़ों वाहनों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ा।जानकारी के अनुसार ओवरलोडेड ट्रक स्टेशन रोड से गुजरते हुए रास्ते के बीचोंबीच फंस गया।ट्रक का आकार बड़ा और वजन अत्यधिक होने के कारण वह आगे-पीछे नहीं हिल पाय