गुना नगर: कार्तिक पूर्णिमा पर सिंगवासा और भुजरिया तालाब में लोगों ने किया दीपदान, दीपकों से जगमगाये तालाब
गुना में कार्तिक पूर्णिमा पर 5 नवंबर को लोगों द्वारा जलाशय में दीपदान किया गया। शहर के सिंगवासा और भुजरिया तालाब पर भगवान विष्णु को कमल और शिवजी को बेलपत्र अर्पित कर दीपदान किया गया। पूजा अर्चना के साथ कार्तिक स्नान व्रत का समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जलाशयों पर लोगों की भीड़ नजर आई।