ब्यावर: महाराम तंवर कालोनी के दो मकानों में चोरों ने किया धावा, एक मकान से चुराए सोने-चांदी के आभूषण और ₹50 हजार की नकदी
Beawar, Ajmer | Sep 17, 2025 बुधवार सुबह 7:30 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक महाराम तंवर कालोनी के दो मकानों में चोरो का धावा, एक मकान से चुराए सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी,ब्यावर शहर के मसूदा रोड महातंवर कालोनी के दो मकानों में घुसे अज्ञात चोरों ने एक मकान से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।