गोंडा: मंदिर के पास निकला अजगर, वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू
Gonda, Gonda | Oct 19, 2025 गोंडा। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत वैनिया में रविवार शाम 6 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के मंदिर के पास अचानक एक विशाल अजगर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। टीम ने उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया।