हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी में नहीं लगेगी एथेनॉल फैक्ट्री, संघर्ष समिति को आधिकारिक पत्र का इंतजार, क्या बोले किसान नेता मंगेज चौधरी
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री नहीं लगाने का निर्णय लिया है। जिससे लंबे समय से आंदोलन कर रही संघर्ष समिति ने अपनी खुशी जाहिर की है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। किसान नेता मंगेज चौधरी ने बताया कि जब तक आधिकारिक पत्र नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।