कालापीपल: कालापीपल कृषि उपज मंडी में मंगलवार को लहसुन के भाव में ₹400 की गिरावट
कालापीपल कृषि उपज मंडी में प्याज न्यूनतम ₹200 से लेकर अधिकतम ₹1050 प्रति क्विंटल बिका,मॉडल भाव 800 रुपए प्रति क्विंटल रहा, आवक 1200 कट्टे रही। वहीं लहसुन न्यूनतम ₹1600 से लेकर अधिकतम ₹5600 प्रति क्विंटल बिकी ,मॉडल भाव 4200 प्रति क्विंटल रहा आवक 450 कट्टे रही ।बता दे कालापीपल कृषि उपज मंडी में पिछले दिनों की तुलना लहसुन के भाव में 400 रुपए की गिरावट रही।