मंगलवार की शाम पथरगामा थाना क्षेत्र के योगिनी स्थान मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल का नाम बलराम साह है जो बिशनपुर, बसंतराय थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वो पूजा व बलि का प्रसाद खाने योगिनी स्थान आया था। वापस जाने के दौरान ये घटना घट गई। घायल को पथरगामा सीएचसी ले जाया गया जहाँ से सदर अस्पताल रेफर किया गया।