बीरपुर: बीरपुर में पदयात्रा से पूर्व विधायक अमिता भूषण ने चुनावी समर का किया आगाज
बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक अमिता भूषण ने रविवार को दोपहर करीब एक बजे बीरपुर में पदयात्रा से अपने चुनावी अभियान का आगाज किया है। हालांकि इससे पूर्व भी वो लगातार अपने क्षेत्र में अपने मतदाताओं से संपर्क में थी लेकिन इस बार वो पदयात्रा के दौरान चुनावी मोड में नजर आई। इसी क्रम में बीरपुर पूर्वी व पश्चिमी पंचायत में घर घर जाकर आशीर्वाद लिया।