मांगरौल: मांगरोल कस्बे में स्थित एस के मोटर्स हीरो शोरूम पर स्क्रैच करने पर विशाल को मिला 100% कैश बैक का लाभ
Mangrol, Baran | Oct 26, 2025 मांगरोल में एस के मोटर्स हीरो शोरूम पर दिवाली पर कंपनी द्वारा आयोजित गुड लाइफ अभियान में "स्क्रैच एंड विन" योजना में सोने व चांदी के सिक्के तथा ओटीटी जैसी योजनाओं का लाभ सीधे हीरो के ग्राहकों को मिल रहा है रविवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार मांगरोल निवासी विशाल ने एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल खरीदी। जिस पर स्क्रैच करने पर विशाल को 100% कैश बैक का लाभ मिला।