महमूदाबाद: रामपुर मथुरा क्षेत्र में चौका नदी का पानी बढ़ने से फैसले प्रभावित, सड़कों पर भी पहुंचा पानी
सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र में चौका नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है नदी का पानी बांसुरा क्षेत्र के खेतों में भर गया। जिससे किसानों की फैसले काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है। उड़द और मिर्ची बैंगन की फसल पानी पहुंचने से पूरी तरीके से नष्ट हो जाएंगे। वहीं पानी सड़कों पर भी पहुंच रहा है और धान की जो फसल लगी है वह भी पानी में डूबने की आशंका है।