मावली: राठाणा गांव में कुएं में मिली एक युवक की लाश, कुएं के बाहर पड़ी मिली बाइक, पुलिस ने शुरू की जांच
Mavli, Udaipur | Sep 18, 2025 उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के राठाणा गांव में कुएं के अंदर से गुरुवार शाम 4 बजे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कुएं के बाहर बाइक भी पड़ी हुई मिली। जानकारी के अनुसार गांव में कुएं के बाहर एक बाइक खड़ी होने पर पुलिस को संदेह हुआ। इसकी सूचना पर राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर की टीम को तत्काल मौके पर बुलाया गया।