बलिया: चांदनाला पुल के पास मैजिक वाहन 20 फुट गड्ढे में गिरा, 6 से अधिक लोग घायल
Ballia, Ballia | Nov 1, 2025 एनएच-31 पर चांदनाला पुल से उतरते समय शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे खोरीपाकर टैक्सी स्टैंड से भरौली जा रहा एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और बाढ़ व बारिश के पानी से भरे 20 फुट गड्ढे में जा गिरा। हादसे में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में गाजीपुर जिले के बीरपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी (36), उनकी पुत्रियां व अन्य घायल हो गई।