खूंटी: खूंटी जिला: तोरपा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा
Khunti, Khunti | Sep 15, 2025 खूंटी जिला के तोरपा थाना पुलिस प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को सोमवार को जेल भेज दिया है। जेल भेजे गए अभियुक्तों में 18 वर्षीय सेबियन कोनगाड़ी गांव खिजुर टोली 25 वर्षीय नेहेमिया तोपनो गांव खेरखई और 26 वर्षीय अभिषेक केरकेटा गांव खेरखई थाना रनिया शामिल है। बताया गया कि तीनों अभियुक्त के पास से टिफिन में 17 सितंबर की रात 10 बजे कनकलोया के