सीकर के पलसाना कस्बे के जयपुर बस स्टैंड पर रविवार शाम सात बजे के करीब जलदाय विभाग के पास बने सार्वजनिक शौचालय की कुई बैठने से उसमें एक गोवंश गिर गया। जानकारी के अनुसार शौचालय के पास एक गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी को चालक ने स्टार्ट किया था। इस दौरान वहां से एक गोवंश भी गुजर रहा था। तभी अचानक शौचालय की कुई बैठ गई। जिसमें वहां से गुजर रहा गोवंश गिर गया।