करकेली: 16 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता, नौरोजाबाद थाने में गुमशुदगी दर्ज
Karkeli, Umaria | Sep 28, 2025 करकेली के अंतर्गत समीपी गांव से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। लड़की के घर वापस न आने पर परिजनो ने उसकी काफी खोजबीन और पतासाजी की लेकिन लड़की का कहीं भी पता नही व्हेल पाया जिसके बाद मामले की सूचना थाना नौरोजाबाद पुलिस को दी गई जहां थाना नौरोजाबाद पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.87/25 दर्ज कर मामले को जांच मे लिया है।