पहासू थाना क्षेत्र के गंगागढ़ गांव के पास होकर निकल रहे सरकारी रजवाहे बंम्बे की पटरी को खनन माफियाओं ने काट डाला,बंम्बे की पटरी को काटकर गंगागढ़ गांव में कर डाला एक घर में भराव। पहासू थाना पुलिस अवैध रूप से मिट्टी का खनन करने वालों पर नहीं कर पा रही कार्रवाई,आखिर मिट्टी डालने वालों ने किस की सह पर काट डाली बंम्बे की पटरी।