रोहिणी: मंगोलपुरी विधानसभा वार्ड 49 में राकेश जाटव ने चलाया विशेष फॉगिंग अभियान
मंगोलपुरी विधानसभा वार्ड 49 में राकेश जाटव ने चलाया विशेष फॉगिंग अभिया मंगोलपुरी विधानसभा वार्ड 49 के N ब्लॉक और O ब्लॉक में पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं निगम पार्षद श्री राकेश जाटव (धर्मरक्षक) जी ने मच्छरों से बचाव के लिए विशेष फॉगिंग अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्रवासियों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया गय