मावली: घासा में चामुंडा माता पशु व मनोरंजन मेला पूरे परवान पर, मेले में उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़
Mavli, Udaipur | Oct 17, 2025 उदयपुर जिले के घासा पंचायत द्वारा आयोजित 33वे चामुंडा माता आमजन और पशु मेला शुक्रवार रात्रि 8 बजे पूरी तरह से परवान पर चढ़ चुका है। मेले के दौरान आसपास के गांवो से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं और यहां ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले में आए लोग चाट-पकौड़ी का स्वाद लेने के आंनद ले रहे है।