अंबाह: कृष्णा कॉलोनी, अंबाह से युवक लापता, परिवार चिंतित, पुलिस ने शुरू की तलाश
Ambah, Morena | Oct 29, 2025 कृष्णा कॉलोनी अंबाह निवासी अलीम खान का 35 वर्षीय पुत्र आरिफ खान 28 अक्टूबर से लापता है। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 29 अक्टूबर को थाने में गुमशुदगी की सूचना दी गई। परिवार ने आमजन से सहयोग और पुलिस से शीघ्र तलाश की मांग की है।