महसी: मटेरा कला स्थित गैस गोदाम में घुसा रसल वाइपर सांप, मची अफरातफरी, वन विभाग ने किया रेस्क्यू और जंगल में छोड़ा
खैरीघाट थाना क्षेत्र के मटेरा कला गांव स्थित गैस गोदाम में विषैला रसल वाइपर सांप घुस गया। सांप को देख कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सूचना वन विभाग को दी। मौके पर वन रक्षक देवीशरण मिश्रा टीम के साथ पहुंचे। कड़ी मशक्कत कर सांप का रेस्क्यू किया। देवीशरण मिश्रा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए रसल वाइपर सांप को अब्दुल्ला गंज जंगल में छोड़ा गया है।।