मैरा बरीठ पंचायत के बरीठ गांव के वार्ड संख्या 13 में वर्षों से जमा नाली के पानी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी अब दूर होती दिख रही है। लंबे समय से नाली जाम रहने तथा कई स्थानों पर नाली ही नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता था, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। साथ ही नाले का पानी कई घरों तक घुस जाता था,