अतरिया के पास अनियंत्रित होकर खेत में घुसा ट्रक
खैरागढ़ से धमधा-अतरिया रोड में डूडा के पास दोपहर 2 बजे के आसपास एक अनियात्रित ट्रक खेत में जा घुसा। सामने ही पेड़ होने से अनियात्रित ट्रक पलटने से बच गया। और एक बड़ा हादसा होते बच गया। ट्रक चालक व क्लीनर सही सलामत निकले। बताया गया की ट्रक में लोहे के सरिया भरा हुआ है जो रायगढ़ से आ रहा था जिसे महाराष्ट्र के जालना जाना था लेकिन बीच में ही यह हादसा हो गया।