गिद्धौर के पास शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार बाइक के अचानक सामने आए मवेशी से टकराने के कारण हुआ। उक्त जानकारी शनिवार को 8 बजे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चाचा-भतीजा को गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया।